पुणेरी पल्टन पीकेएल फाइनल में
पुणेरी पल्टन पीकेएल फाइनल में
नयी दिल्ली, 29 अक्ट्रबर (भाषा) पुणेरी पल्टन ने बुधवार को यहां पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए तेलुगु टाइटंस को 50-45 से हराकर प्रो कबड्डी लीग 12 के फाइनल में जगह बनाई।
दसवें सत्र की विजेता पुणे की टीम ने पिछले चार साल में तीसरी बार फाइनल में जगह बनाई।
शुक्रवार को होने वाले फाइनल में पुणेरी पल्टन का सामना दबंग दिल्ली केसी से होगा।
इस मुकाबले में रेडर का दबदबा देखने को मिला। आदित्य शिंदे (21 अंक) और पंकज मोहिते (10 अंक) ने सुपर 10 बनाए।
भरत हुड्डा (22 अंक) और विजय मलिक (10 अंक) ने भी सुपर 10 बनाए लेकिन टाइटन्स को जीत नहीं दिला पाए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द

Facebook



