पंजाब एफसी ने निंथोइंगनबा मीतेई और निहाल सुदेश के साथ अनुबंध किया
पंजाब एफसी ने निंथोइंगनबा मीतेई और निहाल सुदेश के साथ अनुबंध किया
मोहाली, नौ जुलाई (भाषा) पंजाब एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के आगामी सत्र से पहले निंथोइंगनबा मीतेई और निहाल सुदेश के साथ करार किया है।
क्लब ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
चेन्नईयिन एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाइटेड के लिए खेल चुके भारतीय खिलाड़ी निंथोइंगानबा के साथ क्लब ने तीन साल का करार किया है जो 2027 सत्र तक चलेगा। उन्होंने 81 मैचों में तीन गोल किये हैं।
पिछले सत्र में केरल ब्लास्टर्स के साथ आईएसएल में पदार्पण करने वाले 23 साल के सुदेश अपने युवा करियर भारतीय नौसेना, एफए कोचीन और केरल ब्लास्टर्स की युवा टीमों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
पंजाब एफसी फुटबॉल के निदेशक निकोलाओस टोपोलियाटिस ने कहा, ‘‘ हम आगामी सत्र के लिए इन दोनों खिलाड़ियों के साथ करार करके खुश हैं। दोनों के पास खेल की गति को बनाये रखने के साथ अग्रिम पंक्ति के लिए गोल के मौके बनाने की काबिलियत है।’’
भाषा आनन्द मोना
मोना

Facebook



