सिंधू, लक्ष्य, श्रीकांत और अनमोल इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

Ads

सिंधू, लक्ष्य, श्रीकांत और अनमोल इंडोनेशिया मास्टर्स के दूसरे दौर में

  •  
  • Publish Date - January 21, 2026 / 08:17 PM IST,
    Updated On - January 21, 2026 / 08:17 PM IST

जकार्ता, 21 जनवरी (भाषा) दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू, लक्ष्य सेन और किदांबी श्रीकांत बुधवार को यहां इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट में कुछ विषम परिस्थितियों से गुजरने के बाद दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रहे।

पांचवीं वरीयता प्राप्त सिंधू ने महिला एकल के पहले दौर के मैच में जापान की मनामी सुइजु पर 53 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में 22-20 21-18 से जीत दर्ज की।

वर्तमान में विश्व रैंकिंग में 33वें स्थान पर काबिज श्रीकांत ने एक कड़े मुकाबले में जापान के विश्व में नंबर 22 कोकी वातानाबे को एक घंटे 12 मिनट में 21-15, 21-23, 24-22 से हराया। अब उनका मुकाबला चौथे वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन से होगा, जिन्होंने आयरलैंड के न्हाट गुयेन को 21-14, 21-15 से हराया।

सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य ने अपने अभियान की शुरुआत पहले दौर में चीनी ताइपे के वांग त्ज़ु वेई पर 21-13 16-21 21-14 की जीत के साथ की। उनका अगला मुकाबला हांगकांग के जेसन गुनावन से होगा।

अन्य भारतीय खिलाड़ियों में अनमोल खरब ने चीनी ताइपे के पाई यू पो पर सीधे गेम में 21-16, 21-17 से जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया।

हालांकि आयुष शेट्टी, एचएस प्रणय और किरण जॉर्ज पहले ही दौर में बाहर हो गए।

आयुष को आठवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया के अलवी फरहान से 8-21, 13-21 से और किरण को इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्ला से 17-21, 14-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणय को केवल 35 मिनट तक चले मैच में मलेशिया के ली ज़ी जिया ने 19-21, 11-21 से बाहर का रास्ता दिखाया।

महिला एकल में मालविका बंसोड़ को 37 मिनट तक चले मैच में कनाडा की छठी वरीयता प्राप्त मिशेल ली से 21-23, 12-21 से हार का सामना करना पड़ा।

विश्व जूनियर चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता तन्वी शर्मा एक घंटे आठ मिनट तक चले मैच में जापान की चौथी वरीयता प्राप्त तोमोका मियाजाकी से 21-18, 18-21, 16-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं। महिला एकल के एक अन्य मैच में आकर्षी कश्यप डेनमार्क की जूली डावल जैकबसेन से 21-8, 20-22, 17-21 से हार गईं।

मिश्रित युगल में भारत का अभियान पहले ही दौर में समाप्त हो गया। रोहन कपूर और रुथविका गड्डे को चौथी वरीयता प्राप्त फ्रांस के थॉम गिक्वेल और डेल्फिन डेलरू से 9-21, 20-22 से जबकि ध्रुव कपिला और तनीशा क्रास्टो को फ्रांस के जूलियन मायो और लीया पालेर्मो से 23-21, 20-22, 6-21 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा मोना पंत

पंत नमिता

नमिता