क्वालीफायर बार्टन ने बड़ा उलटफेर किया, भारतीय खिलाड़ियों के लिए खराब दिन
क्वालीफायर बार्टन ने बड़ा उलटफेर किया, भारतीय खिलाड़ियों के लिए खराब दिन
बेंगलुरु, 25 फरवरी (भाषा) क्वालीफायर हाइनेक बार्टन ने मंगलवार को शीर्ष वरीयता प्राप्त विट कोप्रिवा को राउंड 32 के मुकाबले में हराकर बेंगलुरु ओपन में बड़ा उलटफेर किया जबकि रामकुमार रामनाथन सहित भारतीय खिलाड़ियों को भी उलटफेर का सामना करना पड़ा।
चेक गणराज्य के बार्टन ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए हमवतन कोप्रिवा को 4-6, 6-4, 6-3 से हराकर दो घंटे से अधिक समय तक चले कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की।
भारत के युवा मानस धामने का सफर पहले दौर में ही समाप्त हो गया। उन्होंने क्वालीफायर पेट्र बार बिरयुकोव के खिलाफ चुनौती पेश की लेकिन उनकी आक्रामक सर्विस का सामना नहीं कर सके।
धामने ने पहला सेट 3-6 से गंवा दिया, लेकिन दूसरे सेट में वापसी करते हुए स्कोर बराबर कर दिया।
17 वर्षीय खिलाड़ी ने तीसरे सेट में बिरयुकोव को टाईब्रेकर तक धकेला लेकिन 6-3, 3-6, 7-6(3) के अंतर से हार गए।
दूसरी ओर करण सिंह का अभियान भी मुख्य ड्रॉ के पहले दौर में ही समाप्त हो गया। वह जुरिज रोडियोनोव से 6-4, 4-6, 7-6(3) से हार गए।
वाइल्ड कार्डधारी रामकुमार ने सातवें वरीय शिंटारो मोचिज़ुकी के खिलाफ कड़ी चुनौती पेश की। उन्होंने जापानी स्टार को दोनों सेट में कड़ी टक्कर दी, पर 7-6(3), 7-5 से हार गए।
कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस संघ (केएसएलटीए) द्वारा आयोजित बेंगलुरु ओपन एक एटीपी चैलेंजर 125 टूर्नामेंट है जिसमें 200,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि है। इस हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के चैंपियन को 125 एटीपी रैंकिंग अंक मिलेंगे।
भाषा नमिता सुधीर
सुधीर

Facebook



