रफेल नडाल ने पहला मैच जीता, स्वियातेक अंतिम आठ में

रफेल नडाल ने पहला मैच जीता, स्वियातेक अंतिम आठ में

रफेल नडाल ने पहला मैच जीता, स्वियातेक अंतिम आठ में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: January 6, 2022 1:18 pm IST

मेलबर्न, छह जनवरी ( एपी ) अपने कैरियर का 21वां ग्रैंडस्लैम जीतने की कोशिश में जुटे रफेल नडाल ने आस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी पुख्ता करते हुए एक अभ्यास टूर्नामेंट में रिकार्डास बेरांकिस को 6 . 2, 7 . 5 से हराकर पहली जीत दर्ज की ।

कोरोना वायरस संक्रमण से उबरे नडाल पूरी तरह से फॉर्म में दिख रहे थे ।

इससे पहले पूर्व फ्रेंच ओपन चैम्पियन इगा स्वियातेक ने अमेरिकी ओपन उपविजेता लैला फर्नांडिज को 6 . 1, 6 . 2 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

 ⁠

पांचवीं वरीयता प्राप्त स्वियातेक के अलावा दुनिया की शीर्ष खिलाड़ी ऐश बार्टी भी अंतिम आठ में पहुंच गई हैं । स्वितयातेक का सामना प्रिसिला होन और दो बार की आस्ट्रेलियाई ओपन चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगा ।

वहीं बार्टी की टक्कर आस्ट्रेलिया की एला टोमजाओविच और 2020 आस्ट्रेलिया ओपन चैम्पियन सोफिया केनिन के बीच होने वाले मैच की विजेता से होगी ।

सातवीं वरीयता प्राप्त एलिना रिबाकिना और अमेरिका की शेल्बी रोजर्स दूसरे क्वार्टर फाइनल में आमने सामने होंगी । वहीं काजा जुवान का सामना मिसाकी दोइ या अनास्तासिया गासानोवा से होगा ।

एपी

मोना नमिता

नमिता


लेखक के बारे में