रहाणे वानखेड़े स्टेडियम में ‘एमसीए क्रिकेट किट फेयर’ का उद्घाटन करेंगे

रहाणे वानखेड़े स्टेडियम में ‘एमसीए क्रिकेट किट फेयर’ का उद्घाटन करेंगे

  •  
  • Publish Date - January 16, 2026 / 07:55 PM IST,
    Updated On - January 16, 2026 / 07:55 PM IST

मुंबई, 16 जनवरी (भाषा) पूर्व भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) के यहां 17 और 18 जनवरी को होने वाले ‘क्रिकेट किट फेयर’ के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे।

इस तरह का मेला पिछले साल आयोजित किया गया था और एमसीए की इस पहले में क्रिकेट के उपकरण बनाने वाली कई शीर्ष कंपनियों ने हिस्सा लिया था।

एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ‘‘पहले चरण में मिली प्रतिक्रिया को देखते हुए हमें इसे जारी रखने का हौसला मिला। इसमें सभी उम्र के खिलाड़ी सीधे कंपनियों से 30 से 50 प्रतिशत कम कीमत पर क्रिकेट उपकरण खरीद सकते हैं। ’’

वहीं रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड के लिए मुंबई टीम की घोषणा शनिवार को होने की उम्मीद है।

भाषा नमिता मोना

मोना