Rahul Dravid Latest Update: टीम इंडिया के बाद राहुल द्रविड़ को इंग्लैण्ड टीम की कमान!.. संगाकारा और पोंटिंग भी रेस में!.. जानें क्या है ताजा अपडेट
बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने भारतीय टीम को कोच के रूप में काफी सफलता दिलाई है। उनके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचा और घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया।
Rahul dravid will new coach of england cricket team
Rahul dravid will new coach of england cricket team: लंदन: टीम इंडिया को टी-20 विश्वकप दिलाने वाले पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ को लेकर सोशल मीडिया पर इन दिनों एक नई खबर तैर रही है। दावा किया जा रहा है कि राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच के पद से रिटायर होने के बाद अब इंग्लैण्ड के मुख्य कोच बनाये जा सकते हैं। हालांकि ईसीबी की तरफ से ऐसी किसी तरह की पुष्टि नहीं की गई है। दावा यह भी किया जा रहा हैं कि द्रविड़ के अलावा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान बल्लेबाज रिकी पॉन्टिंग और श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर कुमार संगाकारा भी ईसीबी के विश लिस्ट में शामिल है।
Rahul Dravid Latest Update
बता दें कि न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज ब्रैंडन मैकुलम फिलहाल इंग्लैंड की टेस्ट टीम में सेवाएं दे रहे है। लेकिन इंग्लिश टीम व्हाइट बॉल क्रिकेट यानी वनडे और टी-20 में टीम लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही है। गत दिनों संपन्न हुए टी-20 विश्वकप में भी इंग्लैण्ड काफी मशक्कत के बाद सफा तक पहुँच पाई थी। टीम के इस प्रदर्सह्ण के बाद इंग्लैण्ड क्रिकेट बोर्ड ने मैथ्यू मौत का इस्तीफा ले लिया था।
Rahul dravid will new coach of england cricket team: बात करें राहुल द्रविड़ की तो उन्होंने भारतीय टीम को कोच के रूप में काफी सफलता दिलाई है। उनके नेतृत्व में भारत ने वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल तक पहुंचा और घरेलू मैदान पर ऑस्ट्रेलिया को हराया। हालांकि भारत को फाइनल में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उनकी उपलब्धियां उल्लेखनीय हैं। द्रविड़ के नेतृत्व में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज ड्रॉ की, टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंचा और 2023 एशिया कप भी जीता। इसके साथ ही राहुल द्रविड़ ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी जीत दिलाई।

Facebook



