Rahul-Ishani Marriage: भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी से की शादी, देखें पहली तस्वीरें

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने गर्लफ्रेंड ईशानी से शादी कर ली है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग 9 मार्च को गोवा में हुई, राहुल की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे। Rahul-Ishani Marriage: Indian cricketer Rahul Chahar marries girlfriend Ishani, see first pictures

Rahul-Ishani Marriage: भारतीय क्रिकेटर राहुल चाहर ने गर्लफ्रेंड ईशानी से की शादी, देखें पहली तस्वीरें

Rahul-Ishani Marriage

Modified Date: December 4, 2022 / 08:24 am IST
Published Date: December 4, 2022 8:24 am IST

पणजी,10 मार्च 2022। Rahul-Ishani Marriage: भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर राहुल चाहर (Rahul Chahar) ने गर्लफ्रेंड ईशानी से शादी कर ली है। यह डेस्टिनेशन वेडिंग 9 मार्च को गोवा में हुई, राहुल की वाइफ ईशानी बेंगलुरु की रहने वाली हैं और पेशे से फैशन डिजाइनर हैं। दोनों काफी लंबे समय से रिलेशन में थे।


राहुल चाहर आगरा जिले के रहने वाले हैं। राहुल और ईशानी ने दिसंबर 2019 में सगाई की थी, लेकिन कोरोना के चलते शादी टल गई थी। राहुल अब अपने जिले आगरा में 12 मार्च को रिसेप्शन देंगे, यह रिसेप्शन फाइव स्टार होटल में होगा।


राहुल चाहर लगातार इंस्टाग्राम पर हल्दी, मेहंदी और फिर शादी के फोटोज शेयर करते रहे हैं, उन्होंने शादी से पहले की रस्मों का एक वीडियो भी शेयर किया था। वीडियो में राहुल और उनकी वाइफ ईशानी हाथों में मेहंदी लगवाते दिख रहे हैं।

 ⁠


राहुल ने शादी के भी कुछ फोटोज शेयर किए हैं। उन्होंने समुद्र के किनारे बीच के करीब स्थित होटल डब्ल्यू में खुले में सात फेरे लिए। राहुल ने मंडप के फोटोज शेयर किए, उन्होंने कुछ करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की है।


राहुल के कजिन और भारतीय टीम के तेज गेंदबाज दीपक चाहर अपनी मंगेतर जया भारद्वाज के साथ शादी में मौजूद रहे। शादी समारोह में दीपक की बहन मालती भी शामिल हुईं। दीपक और मालती ने भी शादी की फोटोज शेयर की हैं।


राहुल चाहर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक एक वनडे और 6 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान राहुल ने वनडे में 3 और टी20 में 7 विकेट लिए हैं। राहुल को अब तक टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने का मौका नहीं मिल सका है।


राहुल अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलते नजर आएंगे, वह पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे। राहुल पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते दिखे थे। इस बार पंजाब टीम ने मेगा ऑक्शन में राहुल को 5.25 करोड़ रुपए की बोली लगाकर खरीदा है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rahul Chahar (@rdchahar1)


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com