Raipur Cricket Match Tickets Price: रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! जानिए कहां से और कब से खरीद सकेंगे टिकट

Raipur Cricket Match Tickets Price: रायपुर में भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! जानिए कहां से और कब से खरीद सकेंगे टिकट

Raipur Cricket Match Tickets Price: रायपुर में भारत-दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! जानिए कहां से और कब से खरीद सकेंगे टिकट

Raipur Cricket Match Tickets Price: रायपुर में भारत दक्षिण अफ्रीका वनडे मुकाबला, इस बार फ्री में देख सकेंगे मैच! Image: IBC24 Customized

Modified Date: November 22, 2025 / 02:38 pm IST
Published Date: November 17, 2025 4:43 pm IST
HIGHLIGHTS
  • भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला
  • टिकटों के दाम ₹6000 से शुरू होकर ₹20000 तक
  • ह मैच छत्तीसगढ़ में आयोजित होने वाला तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन होगा

रायपुर: Raipur Cricket Match Tickets Price छत्तीसगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक अच्छी खबर है। जी हां एक बार फिर रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में मैच आयोजन होने जा रहा है, जिसका फैन्स को बेसब्री से इंतजार था। खास बात ये है कि इस बार वनडे मैच का अयोजन किया जाएगा, जो भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच 3 दिसंबर को खेला जाएगा। इस मैच के लिए रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। वहीं, अब इस मैच की टिकट की दरें भी सामने आ चुकी है।

यहां से खरीद सकेंगे टिकट

Raipur Cricket Match Tickets Price मिली जानकारी के अनुसार 3 दिसंबर को भारत और दक्षिण आफ्रीका के बीच होने वाले वनडे मैच के लिए 22 नवंबर से टिकट मिलना शुरू हो जाएगा। बताया गया कि दर्शक www.ticketgini.in टिकट खरीद सकेंगे। बात करें टिकट के रेट की तो टिकटों को तीन भागों में बांटा गया, जो सिल्वर, गोल्ड, प्लेटिनम और कॉर्पोरेट बॉक्स की भी व्यवस्था की गई है। आज जारी रेट के अनुसार

क्या होगी टिकट की कीमत

  • सिल्वर: 6000
  • गोल्ड: 8000
  • प्लैटिनम: 10000
  • कॉर्पोरेट बॉक्स: 20000

फ्री में ​देख सकेंगे मैच

वहीं, स्टूडेंट्स के लिए खास व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट्स को 800 रुपए में टिकट दिया जाएगा। साथ ही मैच का आयोजन विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर होने के चलते आसपास के चुनिंदा दिव्यांग लोगों को फ्री में मैच देखने का मौका मिलेगा।

 ⁠

03 दिसंबर को होगा मैच

बता दें कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज 30 नवंबर से शुरू होगी। तीन मैचों की इस सीरीज का दूसरा 03 दिसंबर को मुकाबला रायपुर में खेला जाएगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 1:30 बजे से होगी। हालांकि टॉस दोपहर 1 बजे होगा। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह बड़ा मौका है, क्योंकि टीम इंडिया का रायपुर में यह सिर्फ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला है।

गौरतलब है कि रायपुर में यह दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा। इससे पहले 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे इसी मैदान पर खेला गया था, जबकि 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित हुआ था। इस तरह 3 दिसंबर को होने वाला मैच छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन बन जाएगा। इसके अलावा यह स्टेडियम पहले भी आईपीएल और लीजेंड क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी कर चुका है।

रायपुर का अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड

  • यह रायपुर में टीम इंडिया का सिर्फ दूसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला होगा

  • इससे पहले 2023 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे खेला गया था।

  • 2024 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 मुकाबला आयोजित हुआ था।

  • 3 दिसंबर का मैच छत्तीसगढ़ में तीसरा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट आयोजन बन जाएगा

ये भी पढ़ें

Raigarh News: अब सड़क पर कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा! पकड़े जाने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना तय, छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम का नया नियम लागू

Weather News: बीते 3 साल की सबसे कड़ाके की सुबह आज, ठिठुर गए इस प्रदेश के सभी इलाके, मौसम विभाग ने कहा-बस एक ही सल्यूशन, वरना आगे…


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"