Raigarh News: अब सड़क पर कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा! पकड़े जाने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना तय, छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम का नया नियम लागू

Raigarh News: अब सड़क पर कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा! पकड़े जाने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना तय, छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम का नया नियम लागू

Raigarh News: अब सड़क पर कचरा फेंकना पड़ेगा महंगा! पकड़े जाने पर 10,000 रुपए तक का जुर्माना तय, छत्तीसगढ़ के इस नगर निगम का नया नियम लागू

Raigarh News/Image Source: IBC24

Modified Date: November 17, 2025 / 04:56 pm IST
Published Date: November 17, 2025 4:23 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अब कोई भी कचरा नहीं फेंक पाएगा,
  • नगर निगम ने लगाया सीसीटीवी जाल
  • 10 हजार तक का जुर्माना

रायगढ़: Raigarh News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ नगर निगम अब शहर में सार्वजनिक जगहों पर कचरा फेंकने वालों की सीसीटीवी से निगरानी करेगा। सड़क पर कचरा फेंकते पाए जाने पर 5 से 10,000 रुपए तक का जुर्माना लगाया जाएगा। निगम ने शहर के मुख्य चौक-चौराहों में कैमरे लगाने के साथ-साथ प्रमुख जगहों पर लगे कैमरों की एक्सेस भी ले ली है। तीन दिनों के भीतर अलग-अलग कारोबारियों पर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया जा चुका है। हालांकि निगम की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में आक्रोश है, वहीं विपक्ष इसे अफ़सरशाही बताते हुए अव्यवस्था पर सवाल उठा रहा है।

10 हजार तक का जुर्माना और… (Raigarh municipal corporation)

Raigarh News: दरअसल स्वच्छता सर्वेक्षण में पिछले 3 साल से रायगढ़ नगर निगम को कम अंक मिल रहे हैं। गार्बेज पॉइंट ना होने और कचरे का निष्पादन सही तरीके से न होने की वजह से हर बार निगम की रैंकिंग घट रही है। इसे देखते हुए नगर निगम अब सख्ती पर उतर आया है। निगम ने शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर कैमरे लगवाए हैं और निगम कार्यालय से इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है। सुबह-शाम कैमरों के जरिए कचरा फेंकने वालों पर निगरानी रखी जा रही है। सार्वजनिक स्थानों पर कचरा फेंकते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति या प्रतिष्ठान पर जुर्माना किया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में ही नगर निगम ने डेढ़ दर्जन से अधिक प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई करते हुए लगभग एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना वसूला है। इन सभी पर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की गई है। निगम की इस कार्रवाई को लेकर स्थानीय लोगों में नाराजगी है, वहीं विपक्ष भी सवाल उठा रहा है।

अब सड़क पर कचरा फेंका तो सीधा कैमरे में कैद (Raigarh garbage fine)

Raigarh News: नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि शहर में अब तक डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सिस्टम पटरी पर नहीं आ पाया है। वार्डों से रोज़ कचरे का उठाव नहीं हो रहा। डस्टबिन निगम ने हटवा दिए हैं, ऐसे में लोग कचरा कहां फेंकें? निगम की मंशा ठीक है, लेकिन जुर्माने से पहले लोगों को कचरा फेंकने का उचित विकल्प दिया जाना चाहिए। नगर निगम पहले ही यूज़र चार्ज के नाम पर मनमानी राशि वसूल रहा है। शहर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं हो पा रही है और आम लोगों पर जुर्माना लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। इधर मामले में कमिश्नर सफाई दे रहे हैं। कमिश्नर का कहना है कि शहर में लोगों को लगातार समझाइश दी जा रही है, लेकिन लोग नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। मार्केट एरिया में लगातार कचरा फेंकने की शिकायत मिल रही है। ऐसे में सीसीटीवी के जरिए नियम तोड़ने वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा रही है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।