भारत-श्रीलंका श्रृंखला के लिए मैच रेफरी होंगे रंजन मदुगले; धर्मसेना पांच अंपायरों में शामिल

भारत-श्रीलंका श्रृंखला के लिए मैच रेफरी होंगे रंजन मदुगले; धर्मसेना पांच अंपायरों में शामिल

भारत-श्रीलंका श्रृंखला के लिए मैच रेफरी होंगे रंजन मदुगले; धर्मसेना पांच अंपायरों में शामिल
Modified Date: November 29, 2022 / 09:00 pm IST
Published Date: July 13, 2021 10:25 am IST

कोलंबो, 13 जुलाई (भाषा) विश्व क्रिकेट के सबसे अनुभवी मैच रेफरी रंजन मदुगले भारत और श्रीलंका के बीच 18 जुलाई से यहां शुरू हो रही छह मैचों (तीन एकदिवसीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय) की सीमित ओवरों की श्रृंखला में भी यह भूमिका निभाएंगे।

श्रीलंका के पूर्व कप्तान मदुगले आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के मुख्य मैच रेफरी हैं। श्रृंखला में मैदानी अंपायरों की अगुवाई आईसीसी एलीट पैनल के अंपायर कुमार धर्मसेना करेंगे।

कोविड-19 के दौर में जब से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट फिर से शुरू हुआ है, आईसीसी ने घरेलू बोर्डों को अपने स्वयं के मैच रेफरी और अंपायर रखने की अनुमति दी है ताकि यात्रा और साजो सामान संबंधी अन्य चीजों में कटौती की जा सके।

 ⁠

धर्मसेना को आईसीसी अंतरराष्ट्रीय पैनल के अंपायर लिंडन हैनिबल, प्रगीथ रामबुकवेला, रवदींद्र विमलासिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे की मदद मिलेगी।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में