Bigbash League 2024 Schedule: इस घरेलू क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं लेंगे स्टार स्पिनर राशिद खान.. क्या ऑस्ट्रेलिया से अनबन है इसकी वजह? जारी हुई विदेशी खिलाड़ियों की सूची

Rashid Khan will not participate in Bigbash League 2024 इस घरेलू क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं लेंगे स्टार स्पिनर राशिद खान..

Bigbash League 2024 Schedule: इस घरेलू क्रिकेट लीग में हिस्सा नहीं लेंगे स्टार स्पिनर राशिद खान.. क्या ऑस्ट्रेलिया से अनबन है इसकी वजह? जारी हुई विदेशी खिलाड़ियों की सूची

Rashid Khan will not participate in Bigbash League 2024

Modified Date: August 19, 2024 / 06:56 pm IST
Published Date: August 19, 2024 6:56 pm IST

Rashid Khan will not participate in Bigbash League 2024 : काबुल। आईपीएल के बाद दुनिया के सबसे महशूर क्रिकेट लीग बिगबैश लीग के लिए विदेशी खिलाड़ियों के नाम जारी किये गये। हैरानी की बात यह है कि इस बार बीबीएल में अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान हिस्सेदारी नहीं कर रहे हैं। यह लगातार दूसरा सीजन होगा जब वह इस लीग में नहीं खेल पाएंगे। पिछली बार वह चोट से जूझ रहे थे जबकि इस बार उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है।

Read More : Women’s Cricket t20 World Cup 2024 : क्रिकेट के मामले में बेहद गरीब देश.. चाहता है टी-20 विश्वकप की मेजबानी, करा रहा दो बड़े क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण

Bigbash League 2024 Schedule

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने से इंकार कर दिया था। राशिद खान ने भी बीबीएल से हटने की धमकी दी थी। क्रिकेट फैंस इसे ही असल वजह मान रहे है।

 ⁠

Rashid Khan will not participate in Bigbash League 2024 हालांकि एएपी ने कहा है कि बीबीएस के आयोजकों ने साफ कर दिया है कि राशिद खान अपने व्यस्त शेड्यूल की वजह से इस लग से हटे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि एपी को बताया गया है कि आयोजकों को राशिद खान के विचारों से कोई समस्या नहीं है और वो अगली गर्मियों में इस लीग में अफगानिस्तान के स्पिनर का स्वागत करेंगे। राशिद खान ने 2017-2023 के बीच एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए 68 मैच खेले और 98 विकेट लिए।

Read Also: Jharkhand CM Candidate 2024 : चम्पाई होंगे BJP का CM चेहरा!.. झारखंड चुनाव में आखिर किस तरह मिलेगा फायदा? क्या हैं मोदी-शाह की रणनीति? यहां पढ़े

कब से खेला जाएगा बिगबैश लीग?

बता दें कि इस साल बिगबैश लीग का 13वां सीजन 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। हालांकि इस बार लीग के मैचों की संख्या पिछले बार की तुलना में कम रहेगी। पिछली बार जहां 61 मैच हुए थे वहीं इस बार 44 मैच ही होंगे।

Rashid Khan will not participate in Bigbash League 2024 लीग स्टेज में कुल 40 मुकाबले खेले जाएंगे। बिग बैश लीग में कुल 8 टीमें (होबार्ट हरिकेंस, ब्रिस्बेन हीट, मेलबर्न स्टार्स, मेलबर्न रेनेगेड्स, सिडनी थंडर, सिडनी सिक्सर्स, एडिलेड स्ट्राइकर्स और पर्थ स्कॉर्चर्स) शिरकत कर रही हैं, जो 10-10 मैच खेलेंगी। टूर्नामेंट की सबसे सफल टीम पर्थ स्कॉर्चर्स रही है, जिसने सर्वाधिक 6 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown