रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध

रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध

रऊफ इंग्लैंड के खिलाफ मैच में चयन के लिए उपलब्ध
Modified Date: November 7, 2023 / 09:48 pm IST
Published Date: November 7, 2023 9:48 pm IST

कोलकाता, सात नवंबर (भाषा) पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ की पसलियों में खिंचाव आ गया है, लेकिन वह फिट हैं और विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम ग्रुप लीग मुकाबले में चयन के लिए उपलब्ध हैं।

पाकिस्तान के मीडिया मैनेजर उमर फारूक ने मंगलवार को यहां पीटीआई से कहा,‘‘हारिस की पसली का एमआरआई किया गया और उनकी रिपोर्ट सही है। एहतियात के तौर पर यह परीक्षण किया गया क्योंकि न्यूजीलैंड के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए पिछले मैच के बाद उनकी बायीं पसली में दर्द हो रहा था।’’

रऊफ ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्द के बावजूद पूरे 10 ओवर किए थे जिसमें उन्होंने 85 रन देकर एक विकेट लिया था। पाकिस्तान ने डकवर्थ लुईस पद्धति के आधार पर यह मैच 21 रन से जीत कर सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।

 ⁠

इस बीच फारूक ने कहा कि सिर में चोट लगने के कारण पिछले दो मैच में नहीं खेल पाने वाले ऑलराउंडर शादाब खान का बुधवार को अभ्यास सत्र के दौरान फिर से आकलन किया जाएगा।

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में