आरसीबी के हेजलवुड के प्लेऑफ से पहले लौटने की संभावना

आरसीबी के हेजलवुड के प्लेऑफ से पहले लौटने की संभावना

Edited By :  
Modified Date: May 23, 2025 / 03:35 PM IST
,
Published Date: May 23, 2025 3:35 pm IST

नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड के कंधे की चोट से उबरने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) से जुड़ने की संभावना है।

यह तेज गेंदबाज मौजूदा आईपीएल सत्र में 27 अप्रैल को खेला था और तब से उन्होंने टीम के दो मैच नहीं खेले। वह भारत-पाकिस्तान सैन्य संघर्ष के कारण लीग में हुए एक हफ्ते के ब्रेक के दौरान स्वदेश लौट गए थे।

तब से यह 34 वर्षीय खिलाड़ी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की तैयारियों के लिये ब्रिसबेन में ट्रेनिंग में जुटा था।

अभी वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चिकित्सा टीम की निगरानी में है और आरसीबी प्रबंधन उनसे संपर्क साधे है।

आरसीबी के क्रिकेट निदेशक मो बोबाट ने पिछले हफ्ते कहा था, ‘‘हमारी चिकित्सा टीम और उनकी चिकित्सा टीम उनकी उबरने की प्रक्रिया पर लगातार संपर्क में है। ’’

पता चला है कि हेजलवुड अच्छी प्रगति कर रहे हैं और 29 मई से शुरू होने वाले नॉकआउट चरण से पहले टीम के साथ जुड़ने के लिए बेहतरीन स्थिति में हैं।

भाषा नमिता मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)