रियाल मैड्रिड कोपा कप के सेमीफाइनल में
रियाल मैड्रिड कोपा कप के सेमीफाइनल में
मैड्रिड, छह फरवरी (एपी) गोंजालो गार्सिया के स्टॉपेज टाइम में किए गए गोल की मदद से रियाल मैड्रिड ने लेगानेस को 3-2 से हराकर कोपा डेल रे फुटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई।
रियाल मैड्रिड ने लुका मोड्रिच और एंड्रिक के गोल की मदद से हाफ टाइम तक दो गोल की बढ़त बना ली थी, लेकिन दूसरे हाफ में लेगानेस ने दो गोल करके मैच को बराबरी पर ला दिया।
ऐसे में 20 वर्षीय गार्सिया ने इंजरी टाइम के तीसरे मिनट में गोल करके रियाल मैड्रिड को उलटफेर से बचा कर उसे सेमीफाइनल में पहुंचाया।
एटलेटिको मैड्रिड सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम थी। उसने मंगलवार को गेटाफे को अपने घरेलू मैदान पर 5-0 से हराया था।
एपी पंत
पंत

Facebook



