रीजीजू ने लोगों से खेल देखकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया

रीजीजू ने लोगों से खेल देखकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया

रीजीजू ने लोगों से खेल देखकर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का अनुरोध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: December 25, 2020 11:50 am IST

औरंगाबाद, 25 दिसंबर (भाषा) खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने लोगों से अपील की है कि जो लोग खेल नहीं सकते, उन्हें कम से कम मैचों को देखकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाना चाहिए।

खेल मंत्री ने यह बयान ‘क्रीड़ा भारती’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यहां ‘खेलो इंडिया’ पदक विजेताओं और खिलाड़ियों के एक समूह को संबोधित करते हुए दिया।

रीजीजू ने गुरूवार की शाम यहां कहा, ‘‘हर कोई मैच नहीं खेल सकता, लेकिन अगर आप खेल नहीं सकते तो मैचों को देखिये और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कीजिये। स्टेडियम में मैच देख रहे दर्शकों की संख्या और टीवी पर देख रहे लोगों से ही खेल की लोकप्रियता निर्धारित होती है जो प्रायोजकों को आकर्षित कर सकती है जिससे खेल को आगे बढ़ने में मदद मिल सकती है। ’’

 ⁠

उन्होंने लोगों के स्वदेशी और गैर-ओलंपिक खेलों के प्रति रवैये के बारे में भी बात की।

रीजीजू ने कहा, ‘‘अगर हम एक स्टेडियम में हॉकी मैच का इंतजाम करते हैं जिसमें लोगों के बैठने की क्षमता 80,000 है लेकिन इसे देखने के लिये अगर 2,000 ही दर्शक पहुंचते हैं तो उस मैच में कौन समर्थन करेगा? अगर एक मैच के टीवी दर्शक काफी ज्यादा होते हैं तो प्रायोजक आयोजकों के पीछे जायेंगे। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम सरकार पर ही दोष मढ़ते रहेंगे तो कुछ नहीं होगा। लोगों को खेल से खुद को जोड़े रखना होगा और कम से कम उन मैचों को मैदान पर या टीवी पर देखिये और उन्हें (खिलाड़ियों को) प्रोत्साहित कीजिये। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम चीन, जापान या किसी अन्य पश्चिमी देश में छोटी सी भी प्रतियोगिता देखते हैं तो स्टेडियम दर्शकों से भरे होते हैं। यहां अगर दुनिया के बड़े एथलीट भी आते हैं तो उन्हें देखने के लिये भी स्टेडियम दर्शकों से भरा नहीं होता। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में