T20 World Cup Schedule
कोलंबो: Colombo Weather Update Asia Cup 2023 के सुपर 4 मुकाबले में आज भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकला देखने को मिलेगा। हालांकि मैच कल होना था, लेकिन बारिश की वजह से बीच में ही मैच रद्द करना पड़ गया। कल के मैच की बात करें तो भारत का पलड़ा भारी था, दोनों ओपनर्स ने अर्धशतक लगाया और पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद विराट कोहली और केएल राहुल मैदान में बल्लेबाजी कर रहे थे। अब मैच आज यानि रिजर्व डे में खेला जाएगा। लेकिन अगर रिजर्व डे में भारत की तकदीर की बात करें तो अधिकतर टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा है।
Colombo Weather Update भारतीय फैन्स के साथ रिजर्व डे को लेकर अच्छी यादें नहीं जुड़ी हुई हैं। भारत ने आखिरी बार 2019 के विश्व कप के दौरान रिजर्व डे पर कोई वनडे मैच खेला था। उस सेमीफाइनल मुकाबले में जब न्यूजीलैंड टीम बैटिंग कर रही थी तो पारी के 47वें ओवर बारिश आ गई जिसके बाद निर्धारित तिथि को मुकाबला आगे नहीं बढ़ पाया था।
फिर रिजर्व डे में न्यूजीलैंड ने बाकी गेंदें खेलीं और वह 239/8 रन बनाने में कामयाब रहा। जवाब में भारतीय टीम 221 रनों पर पैक हो गई और उसे 18 रनों से मैच गंवाना पड़ा। इस हार के साथ ही भारत फाइनल में नहीं पहुंच पाया और उसका तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया। महेंद्र सिंह धोनी के इंटरनेशनल करियर का यह भी आखिरी मैच साबित हुआ।
देखा जाए पाकिस्तान की टीम 31 साल बाद रिजर्व डे पर कोई वनडे मुकाबला खेलने जा रही है। आखिरी बार उसने अगस्त 1992 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में रिजर्व डे पर ओडीआई मैच खेला था। भारत-पाकिस्तान के बीच पहली बार कोई वनडे मुकाबला रिजर्व डे में गया है। यानी कोलंबो के मौसम की वजह से एक नया इतिहास बनने जा रहा है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का ग्रुप मुकाबला भी बारिश की भेंट चढ़ गया था। एशिया कप के श्रीलंका चरण में बारिश ने मुकाबलों में लगातार खलल डाला है। पूरे टूर्नामेंट के दौरान श्रीलंका की राजधानी में बारिश की भविष्यवाणी की गई है। इसके मायने हैं कि रिजर्व डे में मुकाबला खेलने के बाज भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर-4 के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा।