ऋषभ पंत ने 20 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया

ऋषभ पंत ने 20 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया

ऋषभ पंत ने 20 मिनट तक बल्लेबाजी अभ्यास किया
Modified Date: January 16, 2024 / 08:44 pm IST
Published Date: January 16, 2024 8:44 pm IST

बेंगलुरु, 16 जनवरी (भाषा) विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने मंगलवार को यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम की नेट्स पर 20 मिनट तक बल्लेबाजी का अभ्यास करके अपनी बेहतर फिटनेस का एक और संकेत दिया।

भारतीय टीम के अभ्यास के लिए पहुंचने से पहले ऋषभ ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के स्टाफ की थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी की। उन्होंने ऑफ साइड में कुछ अच्छे ड्राइव लगाए तथा कुछ गेंद ऑन साइड में भी खेली।

उन्होंने भारतीय टीम के ‘साइड आर्म’ विशेषज्ञ रघु से भी बात की और फिर भारतीय टीम के खिलाड़ियों विराट कोहली, रिंकू सिंह और अन्य से बातचीत की।

 ⁠

ऋषभ दिसंबर 2022 में कार दुर्घटना में घायल होने के बाद अब एनसीए में फिटनेस हासिल कर रहे हैं। उनके इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में वापसी करने की संभावना है क्योंकि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान नियुक्त किया गया है।

इस 26 वर्षीय खिलाड़ी ने पिछले साल नवंबर में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास शिविर में भी भाग लिया था। वह दिसंबर में दुबई में हुई नीलामी के दौरान भी फ्रेंचाइजी टीम के साथ उपस्थित थे।

भाषा

पंत

पंत


लेखक के बारे में