रीयाल मैड्रिड ने रीयाल सोशिडाड से ड्रा खेला
रीयाल मैड्रिड ने रीयाल सोशिडाड से ड्रा खेला
मैड्रिड, 21 सितंबर ( एपी ) गत चैम्पियन रीयाल मैड्रिड की स्पेनिश लीग फुटबॉल में शुरूआत आशातीत नहीं रही और पहले ही मुकाबले में उसे रीयाल सोशिडाड ने गोलरहित ड्रा पर रोका ।
पिछले सत्र की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन जिनेदीन जिदान की टीम लय हासिल करने के लिये जूझती रही और उसे एक अंक से ही संतोष करना पड़ा ।
मैड्रिड ने पिछले 11 लीग मैचों में से 10 जीते हैं और तीन साल में पहला खिताब जीता । वह 2007 . 08 के बाद पहली बार लगातार दो खिताब जीतने की कोशिश में है ।
एपी
मोना
मोना

Facebook



