केरल में ओलंपियन अंजू बॉबी जार्ज, भारतन नायर के नाम पर सड़क
केरल में ओलंपियन अंजू बॉबी जार्ज, भारतन नायर के नाम पर सड़क
कोट्टायम, पांच सितंबर ( भाषा ) केरल में ओलंपियन अंजू बॉबी जॉर्ज और महान वॉलीबॉल खिलाड़ी भारतन नायर के नाम पर उनके गृहनगर में सड़क का नामकरण किया गया है ।
अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कोट्टायम जिले में नगर परिषद ने इन महान खिलाड़ियों के नाम पर सड़क के नामकरण के प्रस्ताव को शुक्रवार को मंजूरी दी ।
चंगानस्सरी नगर परिषद के चेयरमैन साजन फ्रांसिस ने कहा कि यहां पले बढे इन दोनों महान खिलाड़ियों की उपलब्धियों को यह पहचान देना उनकी जिम्मेदारी थी ।
उन्होंने कहा ,‘‘ यह पहले ही हो जाना चाहिये था लेकिन देर आये दुरूस्त आये ।’’
पेरिस विश्व एथलेटिक्स 2003 में कांस्य पदक जीतने वाली लांग जंपर अंजू ने कहा ,‘‘ यह अप्रत्याशित सम्मान है । मेरे लिये खास है क्योंकि मेरे शहर से मिला है ।’’
नायर 1958 एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सदस्य थे । उनका 2007 में निधन हो गया ।
भाषा मोना
मोना
मोना

Facebook



