'The Hitman Show' in Chinnaswamy

Ind vs Afg 3rd T20 : रोहित ने चिन्नास्वामी में दिखाया ‘द हिटमैन शो’, रिंकू भी नहीं रहे पीछे

Ind vs Afg 3rd T20 : टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में तूफानी शतक जड़ा। रिंकू सिंह ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली।

Edited By :   Modified Date:  January 17, 2024 / 09:11 PM IST, Published Date : January 17, 2024/8:57 pm IST

बेंगलुरु : Ind vs Afg 3rd T20 : बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का तीसरा व अंतिम टी20 मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। शुरुआत में रोहित शर्मा का यह फैसला गलत साबित होता हुआ दिखाई दिया, लेकिन रोहित और रिंकू सिंह ने मैच का रुख बदल दिया। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बेंगलुरु में तूफानी शतक जड़ा। इतना ही नहीं रिंकू सिंह भी पीछे नहीं रहे। रिंकू सिंह ने भी शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। बता दें कि मेजबान टीम ने सीरीज के शुरुआती दोनों टी20 मैच जीते हैं। भारत 3 मैचों की इस सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाए हुए है।

यह भी पढ़ें : Marathi Bhabhi Sexy Video : डीप नेक कुर्ते में मराठी भाभी ने बिखेरा हुस्न का जलवा, वीडियो देख फैंस हुए मदहोश 

टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को 213 रनों का लक्ष्य

Ind vs Afg 3rd T20 :  भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (नाबाद 121) और रिंकू सिंह (नाबाद 69) की तूफानी पारियों की मदद से निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 212 रन बनाए। इससे अफगानिस्तान को जीत के लिए 213 रन का टारगेट मिला। रोहित ने 69 गेंदों पर 11 चौके और 8 छक्के जड़े. रिंकू ने 39 गेंदों पर अपनी नाबाद पारी में 2 चौके और 6 छक्के लगाए। दोनों ने 5वें विकेट के लिए 190 रनों की अविजित साझेदारी भी की। अफगानिस्तान के लिए फरीद अहमद मलिक ने 20 रन देकर 3 विकेट झटके।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp