रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड के छह विकेट पर 252 रन | Root's unbeaten century, England 252 for six

रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड के छह विकेट पर 252 रन

रूट का नाबाद शतक, इंग्लैंड के छह विकेट पर 252 रन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:08 PM IST, Published Date : January 24, 2021/10:26 am IST

गॉल, 24 जनवरी (एपी) कप्तान जो रूट ने उप महाद्वीप में स्पिन गेंदबाजों के सामने अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए लगातार दूसरा शतक जमाया जिससे इंग्लैंड के श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन चाय के विश्राम तक छह विकेट पर 252 रन बनाये।

इंग्लैंड की टीम अभी श्रीलंका से 129 रन पीछे है जिसने अपनी पहली पारी में 381 रन बनाये थे।

रूट अभी 137 रन बनाकर खेल रहे हैं। यह उनका 19वां टेस्ट शतक है। इस दौरान उन्होंने केविन पीटरसन के 8181 टेस्ट रन को भी पीछे छोड़ा और वह इंग्लैंड की तरफ से सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें स्थान पर पहुंच गये हैं।

रूट ने पहले टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया जिसे इंग्लैंड ने सात विकेट से जीता था।

इंग्लैंड के बाकी बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिन आक्रमण के सामने जूझते हुए नजर आये लेकिन रूट पर इसका कोई असर नहीं पड़ा।

रूट ने जॉनी बेयरस्टॉ (28) के साथ तीसरे विकेट के लिये 111 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उबारा। उन्होंने जोस बटलर (55) के साथ पांचवें विकेट के लिये 97 रन जोड़े। बटलर अपना 18वां टेस्ट अर्धशतक पूरा करने के बाद पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे रमेश मेंडिस का पहला विकेट बने।

बायें हाथ के स्पिनर लेसिथ एम्बुलडेनिया ने चाय के विश्राम से ठीक पहले सैम कुरेन (13) के रूप में अपना पांचवां विकेट लिया।

रूट ने तब क्रीज पर कदम रखा था जबकि इंग्लैंड के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गये थे और स्कोर दो विकेट पर पांच रन था। इंग्लैंड ने शनिवार को दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक दो विकेट पर 98 रन बनाये थे और तब रूट 67 रन बनाकर खेल रहे थे।

विकेट से काफी टर्न मिल रहा था और इसलिए रूट ने रविवार को सुबह अधिक सतर्कता बरती। इंग्लैंड ने पहले सत्र में दो विकेट गंवाये। ये दोनों विकेट बायें हाथ के स्पिनर एम्बुलडेनिया ने लिया।

एम्बुलडेनिया ने सुबह एक छोर से लगातार डेढ़ घंटे तक गेंदबाजी की तथा इस बीच कल के अविजित बल्लेबाज बेयरस्टॉ और डेनियल लॉरेन्स (तीन) को आउट किया।

एम्बुलडेनिया ने सुबह छठे ओवर में ही बेयरस्टॉ को दूसरी स्लिप में ओशादा फर्नांडो के हाथों कैच कराया। अंपायर ने अपील ठुकरा दी लेकिन श्रीलंका ने डीआरएस का सहारा लिया और उसका यह फैसला सही साबित हुआ। लॉरेन्स शुरू से स्पिन गेंदों के सामने जूझते नजर आये। उन्होंने पहली स्लिप में लाहिरू तिरिमाने को कैच दिया।

अपना 99वां टेस्ट मैच खेल रहे रूट को स्पिन के सामने कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने दिलरूवान परेरा पर एक रन लेकर लगातार दूसरे टेस्ट मैच में शतक पूरा किया।

एपी

पंत नमिता

नमिता

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)