पंचकुला, 27 जनवरी (भाषा) राउंड ग्लास पंजाब की टीम ने आई-लीग फुटबॉल टूर्नामेंट में शुक्रवार को यहां रियल कश्मीर को 2-0 से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर अपनी बढ़त चार अंकों की कर ली।
शानदार लय में चल रहे स्पेन के जुआन मेरा ने फ्री-किक को गोल में बदल कर टीम को पहले हाफ में बढ़त दिला दी। यह तीन मैचों में उनका पांचवां गोल रहा।
ब्रेंडन वनलालरेम्डिका ने मैच दूसरे हाफ में टीम की बढ़त को दो दोगुना कर दिया। टीम मैच के आखिर तक इस बढ़त को बरकरार रखने में सफल रही।
इस जीत के साथ ही घरेलू मैचों में टीम का अजेय क्रम जारी रहा। टीम मौजूदा सत्र में घरेलू मैचों में सात जीत और एक ड्रॉ मुकाबला खेला।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
पुजारा का विकेट रोमांचित करता है : हेजलवुड
51 mins ago