सबालेंका लगातार चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में, मुकाबला फिर रिबाकिना से

सबालेंका लगातार चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में, मुकाबला फिर रिबाकिना से

सबालेंका लगातार चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन फाइनल में, मुकाबला फिर रिबाकिना से
Modified Date: January 29, 2026 / 07:51 pm IST
Published Date: January 29, 2026 7:51 pm IST

मेलबर्न, 29 जनवरी (एपी) दो बार की चैम्पियन शीर्ष वरीयता प्राप्त एरिना सबालेंका ने एलिना स्वितोलिना को 6 . 2, 6 . 3 से हराकर लगातार चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

अब उनका सामना एलेना रिबाकिना से होगा जिनके खिलाफ वह 2023 फाइनल खेली थी । रिबाकिना ने छठी वरीयता प्राप्त जेसिका पेगुला को 6 . 3, 7 . 6 से हराया ।

रिबाकिना ने कहा ,‘‘ 2023 में सबालेंका के खिलाफ मुकाबला शानदार था । उस समय उसने बेहतर खेला और खिताब जीता । उम्मीद है कि इस बार मैं बेहतर खेल सकूंगी ।’’

सबालेंका ओपन युग में इवोन्ने गूलागोंग और मार्तिना हिंगिस के बाद लगातार चौथी बार आस्ट्रेलियाई ओपन एकल फाइनल में पहुंचने वाली तीसरी महिला खिलाड़ी है ।

एपी मोना आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में