सबालेंका और पाओलिनी मियामी ओपन के सेमीफाइनल में

सबालेंका और पाओलिनी मियामी ओपन के सेमीफाइनल में

सबालेंका और पाओलिनी मियामी ओपन के सेमीफाइनल में
Modified Date: March 26, 2025 / 11:06 am IST
Published Date: March 26, 2025 11:06 am IST

मियामी गार्डन्स (अमेरिका), 26 मार्च (एपी) शीर्ष वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका और जैस्मिन पाओलिनी ने सीधे सेटों में जीत दर्ज करके मियामी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

छठी वरीयता प्राप्त पाओलिनी ने पोलैंड की गैरवरीयता प्राप्त मैग्डा लिनेट को 6-3, 6-2 से हराया। वह इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाली इटली की पहली खिलाड़ी बन गई है।

सेमीफाइनल में पाओलिनी का मुकाबला सबालेंका से होगा। सबालेंका ने मंगलवार रात अपने क्वार्टर फाइनल मैच में नौवीं वरीयता प्राप्त चीन की किनवेन झेंग को 6-2, 7-5 से हराया।

 ⁠

महिला एकल के अन्य क्वार्टर फाइनल मैचों में चौथी वरीयता प्राप्त अमेरिका की जेसिका पेगुला का मुकाबला ब्रिटेन की एम्मा राडाकानु से जबकि दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक का सामना फिलीपींस की एलेक्जेंड्रा एला से होगा।

एपी

पंत

पंत


लेखक के बारे में