साबले शियामेन डायमंड लीग के 3000 मीटर स्टीपलचेज में 13वें स्थान पर रहे

साबले शियामेन डायमंड लीग के 3000 मीटर स्टीपलचेज में 13वें स्थान पर रहे

साबले शियामेन डायमंड लीग के 3000 मीटर स्टीपलचेज में 13वें स्थान पर रहे
Modified Date: April 26, 2025 / 07:00 pm IST
Published Date: April 26, 2025 7:00 pm IST

शियामेन (चीन) 26 अप्रैल (भाषा) भारत के 3000 मीटर स्टीपलचेज धावक अविनाश साबले शनिवार को यहां सत्र की पहली डायमंड लीग मीट में आठ मिनट 22.59 सेकंड के औसत समय के साथ 13वें स्थान पर रहे।

साबले स्पर्धा के ज्यादातर समय तक दौड़ में आगे चल रहे समूह के साथ थे लेकिन आखिरी क्षणों में अपनी गति को बनाये रखने में विफल रहे। वह दौड़ पूरी करने वाले 16 धावकों में 13वें स्थान पर रहे।

तीस साल के राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक साबले पिछले साल सितंबर में डायमंड लीग फाइनल के बाद पहली बार खेल रहे हैं । डायमंड लीग फाइनल में वह आठ मिनट 17.09 सेकंड का समय निकालकर नौवें स्थान पर रहे थे। उनका राष्ट्रीय रिकॉर्ड आठ मिनट 09.91 सेकंड है।

 ⁠

इथियोपिया के सैमुअल फ़िरेवु ने आठ मिनट 05.61 सेकंड का समय लेकर मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मोरक्को के सौफियाने अल बक्काली को हराकर बड़ा उलटफेर किया। बक्काली ने आठ मिनट 06.66 सेकंड का समय लिया। कीनिया के साइमन किप्रॉप कोएच (आठ मिनट 07.12 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहे।

साबले पेरिस ओलंपिक में आठ मिनट 14 . 18 सेकंड के समय के साथ 11वें स्थान पर रहे थे ।

वह पेरिस ओलंपिक के समय के आधार पर सितंबर में तोक्यो में होने वाली विश्व चैम्पियनशिप के लिये क्वालीफाई कर चुके हैं ।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता


लेखक के बारे में