सादियो माने सर्जरी के बाद फुटबॉल विश्व कप से बाहर

सादियो माने सर्जरी के बाद फुटबॉल विश्व कप से बाहर

सादियो माने सर्जरी के बाद फुटबॉल विश्व कप से बाहर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 pm IST
Published Date: November 18, 2022 10:46 am IST

दोहा, 18 नवंबर (एपी) सेनेगल के दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सादियो माने पैर की चोट की सर्जरी के बाद विश्व कप से बाहर हो गए हैं। बायर्न म्यूनिख और सेनेगल फुटबॉल महासंघ ने यह जानकारी दी।

बायर्न की ओर से जारी बयान के मुताबिक 30 साल के माने के दाहिने पैर का शुक्रवार देर रात ऑस्ट्रिया के इन्सब्रुक में ऑपरेशन हुआ ।  उन्होंने यह चोट आठ नवंबर को वेडर ब्रेमेन के खिलाफ जर्मन लीग के मैच में लगी थी।

बायर्न ने कहा, ‘‘ एफसी बायर्न के अग्रिम पंक्ति का यह खिलाड़ी अब विश्व कप में सेनेगल के प्रतिनिधित्व के लिए उपलब्ध नहीं रहेगा और अगले कुछ दिनों में म्यूनिख में अपना रिहैबिलिटेशन (उपचार से उबरने की प्रक्रिया) शुरू करेगा।’’

 ⁠

सेनेगल टीम के चिकित्सक मैनुअल अफोंसो ने इससे पहले उम्मीद जतायी थी कि माने विश्व कप के कुछ मैचों में खेलेंगे लेकिन अब इसकी कोई संभावना नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमने आज का एमआरआई देखा है और दुर्भाग्य से उनकी प्रगति उम्मीदों के अनुकूल नहीं है ।’’

सेनेगल की टीम सोमवार को नीदरलैंड के खिलाफ मैच से विश्व कप में अपने अभियान को शुरू करेगी। ग्रुप ए में टीम के सामने इसके बाद मेजबान करत और इक्वाडोर की चुनौती होगी।

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में