साइ संचालन समिति ने देश भर के केंद्रों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन को मंजूरी दी
साइ संचालन समिति ने देश भर के केंद्रों में बुनियादी ढांचे के उन्नयन को मंजूरी दी
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) की संचालन समिति ने सोमवार को देश भर में कई अवसंरचना उन्नयन परियोजनाओं को मंजूरी दी जिनमें पश्चिम बंगाल में आठ लेन के सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक और बेंगलुरु केंद्र में ‘क्लाइमेट न्यूट्रल (पर्यावरण के दुष्प्रभाव से रहित) हॉकी टर्फ का निर्माण शामिल है।
खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने साइ (संचालन समिति) की इस बैठक की अध्यक्षता की।
उन्होंने इस बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘ भारतीय खेल पारिस्थितिकी तंत्र अभी अपनी युवावस्था में है और भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए इसे हर संभव तरीके से मजबूत करना समय की मांग है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ हम आज खिलाड़ी-केंद्रित निर्णय ले रहे हैं और इनका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि खिलाड़ियों को सर्वोत्तम अवसंरचना मिले ताकि राष्ट्रमंडल खेलों और ओलंपिक जैसे बड़े आयोजनों में पदक जीतने के हमारे लक्ष्य को पूरा किया जा सके।’’
संचालन समिति द्वारा अनुशंसित प्रमुख परियोजनाओं में से एक साइ बेंगलुरु के लिए ‘पोलिग्रास पेरिस जीटी जीरो हॉकी टर्फ’ की खरीद है। यह स्थल पर भारतीय पुरुष और महिला राष्ट्रीय एवं ‘ए’ हॉकी टीमों के प्रशिक्षण केंद्र के रूप में कार्य करता है।
‘पोलिग्रास पेरिस जीटी जीरो हॉकी टर्फ’ को अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) द्वारा प्रमाणित किया गया है और यह घर्षण और पानी की आवश्यकता को कम करने का दावा करता है।
यह टर्फ अधिक पानी दिए बिना भी गेंद को लगातार लुढ़कने देता है, जिससे पानी जैसे अहम संसाधन की बचत होती है।
संचालन समिति ने करणी सिंह निशानेबाजी परिसर (केएसआर) में मौजूदा इलेक्ट्रॉनिक निशानेबाजी लक्ष्यों को लेजर लक्ष्य प्रणालियों से बदलने पर भी सहमति व्यक्त की। इस स्थल पर अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों का आयोजन होता है और यह शीर्ष अभ्यास केंद्र भी है।
खेल मंत्रालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, ‘‘ संचालन समिति ने इसके अलावा ने साई एनसीओई (राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र) छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में साइ औरंगाबाद), साइ पटियाला और साइ त्रिवेंद्रम में तीन बहुउद्देशीय हॉल के निर्माण को भी मंजूरी दी, ताकि गहन प्रशिक्षण और खिलाड़ियों के व्यापक विकास को बढ़ावा दिया जा सके।’’
संचालन समिति ने इसके साथ ही पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी केंद्र में 400 मीटर लंबे, आठ लेन वाले सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक के निर्माण के साथ भोपाल स्थित केंद्र में नयी सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक लगाने की भी मंजूरी दी।
भाषा आनन्द सुधीर
सुधीर

Facebook



