साक्षी ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज किया

साक्षी ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज किया

साक्षी ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज किया
Modified Date: June 5, 2023 / 02:50 pm IST
Published Date: June 5, 2023 2:50 pm IST

नयी दिल्ली, पांच जून ( भाषा ) भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ पिछले एक महीने से अधिक समय से जारी प्रदर्शन का हिस्सा रही ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज करते हुए कहा है कि इंसाफ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी ।

मीडिया में आई खबरों में कहा गया था कि साक्षी आंदोलन से पीछे हटकर रेलवे की नौकरी पर लौट गई हैं ।

साक्षी ने ट्वीट किया ,‘‘ ये खबर बिल्कुल गलत है । इंसाफ की लड़ाई में ना हम में से कोई पीछे हटा है और ना हटेगा।’’

 ⁠

उन्होंने आगे लिखा ,‘ सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी जिम्मेदारी निभा रही हूं। इंसाफ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है । कृपया कोई गलत खबर ना चलाई जाये ।’’

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में