आईडब्ल्यूएल क्लबों में 60,000 रूपये का वेतन बहुत कम है : बेमबेम देवी

आईडब्ल्यूएल क्लबों में 60,000 रूपये का वेतन बहुत कम है : बेमबेम देवी

आईडब्ल्यूएल क्लबों में 60,000 रूपये का वेतन बहुत कम है : बेमबेम देवी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 pm IST
Published Date: November 12, 2021 6:11 pm IST

नयी दिल्ली, 12 नवंबर (भाषा) पद्म श्री से सम्मानित की जाने वाली पहली महिला फुटबॉलर बेमबेम देवी ने शुक्रवार को साथी खिलाड़ियों की वित्तीय दुर्दशा पर निराशा व्यक्त की और कॉरपोरेट जगत से और अधिक क्लबों तथा टूर्नामेंट का प्रायोजन करने की मांग की।

वर्ष 1995 से 2016 तक भारत के लिये 85 मैच खेलने वाली बेमबेम देवी ने कहा कि अगर बड़ी कंपनियां क्लबों और टूर्नामेंट के प्रायोजन के लिये आगे आयेंगी तो महिला खिलाड़ियों को अच्छा वेतन मिलना शुरू हो जायेगा और उनका भी पुरूष खिलाड़ियों की तरह ही फुटबॉल में करियर बन सकता है।

अपने 21 साल के करियर के दौरान राष्ट्रीय टीम की कप्तान रहीं 41 वर्षीय देवी ने कहा, ‘‘हितधारकों, विशेषकर निजी कंपनियों को महिलाओं के फुटबॉल में ज्यादा दिलचस्पी लेनी चाहिए ताकि महिलाओं को भी पुरूषों की तरह इस खेल में करियर बनाने के लिये प्रेरित किया जा सके। ’’

 ⁠

उन्होंने ‘वर्चुअल’ प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘महिला खिलाड़ियों को इंडियन वुमैन लीग (आईडब्ल्यूएल) में क्लब के लिये खेलते हुए अच्छा पैसा नहीं मिलता। वे (क्लब के मालिक) हमेशा खिलाड़ियों को कम राशि जैसे 50,000 या 60,000 रूपये लेने के लिये कहते हैं। यह राशि वास्तव में बहुत कम है। ’’

भाषा नमिता पंत

पंत


लेखक के बारे में