समर्थ व्यास के दोहरे शतक से सौराष्ट्र ने मणिपुर को 282 रन से हराया
समर्थ व्यास के दोहरे शतक से सौराष्ट्र ने मणिपुर को 282 रन से हराया
नयी दिल्ली, 13 नवंबर (भाषा) सौराष्ट्र ने सलामी बल्लेबाज समर्थ व्यास के शानदार दोहरा शतक और धर्मेंद्र सिंह जडेजा (10 रन देकर सात विकेट) की बेहतरीन गेंदबाजी की मदद से रविवार को यहां विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट में मणिपुर को 282 रन से करारी शिकस्त दी।
ग्रुप-ए के इस मैच में मणिपुर में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया लेकिन सौराष्ट्र के बल्लेबाजों के सामने उसके गेंदबाजों की एक नहीं चली।
व्यास ने 131 दिन हो पर 200 रन बनाए जबकि हार्विक देसाई ने 107 गेंदों पर 100 रन की पारी खेली जिससे सौराष्ट्र ने चार विकेट पर 397 रन का विशाल स्कोर बनाया। यह विजय हजारे ट्रॉफी में नया रिकॉर्ड है। पिछला रिकॉर्ड गुजरात के नाम पर था जिसने पिछले सत्र में छह विकेट पर 363 रन बनाए थे।
विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मणिपुर की टीम धर्मेंद्र सिंह जडेजा की शानदार गेंदबाजी के सामने 115 रन पर ढेर हो गई।
व्यास ने अपनी पारी में नौ छक्के और 20 चौके लगाए जबकि देसाई की पारी दो छक्के और नौ चौके शामिल हैं। भारतीय टेस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने 40 गेंदों पर 44 रन की पारी खेली।
ग्रुप ए के अन्य मैचों में उत्तर प्रदेश में हिमाचल प्रदेश को पांच विकेट से जबकि त्रिपुरा ने हैदराबाद को सात विकेट से हराया।
भाषा पंत नमिता
नमिता

Facebook



