सैमसन की पारी से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया
सैमसन की पारी से रॉयल्स ने सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया
जयपुर, 24 मार्च ( भाषा ) कप्तान संजू सैमसन के नाबाद 82 रन की मदद से पूर्व चैम्पियन राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल के पहले मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 20 रन से हराया ।
सैमसन ने अपनी 52 रन की पारी में छह छक्के और तीन चौके लगाये । उन्होंने पावरप्ले में मिले दोहरे झटकों के बाद राजस्थान को संकट से निकाला ।
रियान पराग (43) ने उनके साथ तीसरे विकेट के लिये 93 रन की साझेदारी की ।
जीत के लिये 194 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ के लिये केएल राहुल ( 58 ) और निकोलस पूरन ( नाबाद 64) ने अच्छी शुरूआत की लेकिन जीत तक नहीं पहुंचा सके ।
एक समय तीन विकेट 11 रन पर गंवाने के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स ने छह विकेट पर 173 रन बनाये ।
कप्तान राहुल ने क्रिकेट के मैदान पर वापसी करते हुए 44 गेंद में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 58 रन बनाये । उन्होंने पूरे 20 ओवर विकेटकीपिंग भी करके अपनी फिटनेस पर उठने वाले सारे सवालों का जवाब दिया ।
पूरन ने भी 41 गेंद में चार चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रन बनाये ।
लखनऊ की शुरूआत खराब रही और तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट तथा नांद्रे बर्गर ने उम्दा गेंदबाजी की । बोल्ट ने 35 रन देकर दो विकेट लिये जबकि बर्गर को एक विकेट मिला ।
लेग स्टम्प से बाहर जाती बोल्ट की गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के प्रयास में क्विंटोन डिकॉक वहां बर्गर को कैच दे बैठे । बोल्ट ने अगले ओवर में देवदत्त पड्डिकल को खाता खोले बिना आउटकिया । आयुष बडोनी (एक) को बर्गर ने मिड आन पर जोस बटलर के हाथों लपकवाया । पहले चार ओवर में लखनऊ ने तीन विकेट 11 रन पर गंवा दिये ।
दीपक हुड्डा ने राहुल के साथ चौथे विकेट के लिये 49 रन जोड़े । उन्होंने 13 गेंद में 26 रन बनाये लेकिन युजवेंद्र चहल की गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया ।
रन बनाने के लिये जब प्रति ओवर 12 रन की जरूरत थी तब राहुल और पूरन ने भी कोई जोखिम नहीं लिया । राहुल ने 11वें ओवर में बर्गर को एक छक्का और दो चौके समेत 17 रन निकाले । वही बोल्ट के 13वें ओवर में पूरन ने दो छक्के और एक चौके समेत 13 रन निकाले ।
संदीप शर्मा ने राहुल का अहम विकेट लिया जिनका कैच स्वीपर कवर में ध्रुव जुरेल ने लपका । वहीं अश्विन ने मार्कस स्टोइनिस ( 3) को डीप मिडविकेट पर जुरेल के हाथों लपकवाया ।
आखिरी दो ओवर में लखनऊ को 38 रन की जरूरत थी । संदीप ने 19वें ओवर में सिर्फ 11 रन दिये ।
इससे पहले संजू सैमसन ने नाबाद 82 रन बनाकर राजस्थान को चार विकेट पर 193 रन तक पहुंचाया ।
भाषा मोना
मोना

Facebook



