केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, सानिया मिर्जा ‘सच्ची चैम्पियन’ |

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, सानिया मिर्जा ‘सच्ची चैम्पियन’

केरल के मुख्यमंत्री ने कहा, सानिया मिर्जा ‘सच्ची चैम्पियन’

:   Modified Date:  January 27, 2023 / 09:18 PM IST, Published Date : January 27, 2023/9:18 pm IST

तिरूवनंतपुरम, 27 जनवरी (भाषा) केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने शुक्रवार को टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को ‘सच्चा चैम्पियन’ करार करते हुए कहा कि उनकी उपलब्धियां हमेशा याद रहेंगी।

विजयन ने सानिया की प्रशंसा की जिन्होंने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने र्गैंडस्लैम करियर का समापन किया।

मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया, ‘‘एक सच्ची चैम्पियन सानिया मिर्जा की उपलब्धियों को हमेशा याद रखा जायेगा। कोर्ट पर शानदार पल देने के लिये धन्यवाद और आपकी जिंदगी के नये अध्याय के लिये शुभकामनायें। ’’

सानिया ने अपने करियर में छह ग्रैंडस्लैम खिताब जीते हैं जिसमें तीन महिला युगल और इतने ही मिश्रित युगल खिताब शामिल हैं।

सानिया और राोहन बोपन्ना की गैर वरीयता प्राप्त जोड़ी को रॉड लेवर एरेना में खेले गए फाइनल में लुइसा स्टेफनी और राफेल माटोस की ब्राजीलियाई जोड़ी से 6-7 (2) 2-6 से हार का सामना करना पड़ा।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers