संजू ने भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन हमारा काम उसे सकारात्मक बनाए रखना है : कोटक

संजू ने भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन हमारा काम उसे सकारात्मक बनाए रखना है : कोटक

संजू ने भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए लेकिन हमारा काम उसे सकारात्मक बनाए रखना है : कोटक
Modified Date: January 30, 2026 / 08:11 pm IST
Published Date: January 30, 2026 8:11 pm IST

(जी उन्नीकृष्णन)

तिरुवनंतपुरम, 30 जनवरी (भाषा) भारत के बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक ने शुक्रवार को स्वीकार किया कि संजू सैमसन खराब दौर से गुजर रहे हैं लेकिन उन्हें इस बल्लेबाज की काबिलियत पर कोई शक नहीं है और उन्होंने दोहराया कि सैमसन को टीम प्रबंधन का पूरा समर्थन प्राप्त है।

सैमसन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं और चार मैच में 10 के औसत से सिर्फ 40 रन बनाए हैं।

कोटक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर मीडिया से कहा, ‘‘संजू एक सीनियर खिलाड़ी है। उसने शायद उतने रन नहीं बनाए जितने हर कोई चाहता है, लेकिन यह क्रिकेट करियर का हिस्सा ही है। कभी-कभी आप लगातार पांच पारियों में बहुत रन बनाते हैं और कभी-कभी मुश्किल दौर भी आता है। ’’

कोटक ने कहा कि इस मुश्किल दौर में टीम प्रबंधन सैमसन के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा, ‘‘यह सब इस पर निर्भर करता है कि कोई व्यक्ति अपने दिमाग को कैसे मजबूत रखे। और निश्चित रूप से हमारा काम उसे सकारात्मक मानसिकता में रखना है। वह अभ्यास कर रहा है और कड़ी मेहनत कर रहा है इसलिए हम सभी जानते हैं कि संजू क्या कर सकता है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि संजू के बारे में और कुछ कहने की जरूरत है क्योंकि वह सच में बहुत अच्छा खेलता रहा है। ’’

सैमसन को यहां ग्रीनफील्ड स्टेडियम में करीब 30 मिनट तक नेट्स में पसीना बहाते देखा गया।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज ने अन्य गेंदबाजों के साथ बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल के खिलाफ कुछ हिट्स लगाए। वह मुख्य कोच गौतम गंभीर और गेंदबाजी कोच मोर्नी मोर्कल से बात करते दिखे।

अगर सैमसन शनिवार को मैच में खेलते हैं तो यह उनके घरेलू मैदान पर उनका पहला अंतरराष्ट्रीय मैच होगा।

कोटक ने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला और उससे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुई सीरीज भारत की टी20 विश्व कप की तैयारी के लिए शानदार मौका रही।

उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण श्रृंखला रही है। निश्चित तौर यह काफी उपयोगी भी है क्योंकि विश्व कप से पहले आप एक लय में आने लगते हैं, आप संयोजन खोजने लगते हैं और आप खिलाड़ियों को मौका देने की कोशिश करते हैं। ’’

कोटक ने कहा कि ईशान किशन शनिवार का मैच खेल सकते हैं जो एक अज्ञात चोट के कारण चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच से बाहर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘जब भी ईशान किशन को मौका मिला है, वह हमेशा अच्छा खेले हैं। कभी-कभी विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौके नहीं मिलते। लेकिन जब भी ईशान खेले हैं, उन्होंने हमेशा अच्छा प्रदर्शन किया है। पावरप्ले में आप किसी ऐसे खिलाड़ी की तलाश में रहते हैं जो उस तरह से खेले जैसा वह खेला। ’’

कोटक ने कहा, ‘‘अभी तक जो मुझे पता है, उससे उम्मीद है कि वह खेलेंगे। फिजियो अभ्यास के लिए यहां हैं। तो फिजियो फैसला लेंगे। लेकिन मुझे लगता है कि उनके खेलने की उम्मीद है। ’’

सौराष्ट्र के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि किशन, सूर्यकुमार यादव और अभिषेक शर्मा जैसे आक्रामक बल्लेबाजों की मौजूदगी ने टीम को इस श्रृंखला में आक्रामक बल्लेबाजी रणनीति अपनाने में मदद की है।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ खिलाड़ी आक्रामक खेलते हैं। हम विकेट और हालात के आधार पर योजना बनाते हैं। लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत आक्रामक खेल सकते हैं। यह बहुत अच्छी बात है। ’’

कोटक ने अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी पर कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह उनकी योजना है, वह क्या करना चाहते हैं। ’’

उन्होंने कहा कि अभिषेक की सबसे बड़ी ताकत उनकी बेसिक्स का मजबूत होना है। उन्होंने कहा, ‘‘वह गौतम से बात करते हैं, वह मुझसे और सूर्या और कुछ अन्य खिलाड़ियों से भी बात करते हैं। वह ऐसे खिलाड़ी हैं जो बहुत सारे शॉट खेलते हैं और उनके बेसिक्स मजबूत हैं। ’’

कोटक को इस बात की भी खुशी है कि कप्तान सूर्यकुमार ने लगातार दो अर्धशतक जड़कर खराब दौर से वापसी की। उन्होंने कहा, ‘‘काफी समय से वह टी20 के सबसे अच्छे बल्लेबाज और नंबर एक बल्लेबाज रहे हैं। इसलिए हम हमेशा जानते थे कि वह रन बनाएंगे। लेकिन टी20 में कोई 60, तो कोई 70 रन बनाता है। और हम सोचते हैं कि उसने अच्छी पारी खेली। ’’

भाषा नमिता मोना

मोना


लेखक के बारे में