सान्या ने सुनील वर्मा स्मृति स्क्वाश टूर्नामेंट जीता
सान्या ने सुनील वर्मा स्मृति स्क्वाश टूर्नामेंट जीता
मुंबई, 30 नवंबर (भाषा) दो बार की पूर्व जूनियर राष्ट्रीय चैंपियन 15वीं वरीय सान्या वत्स ने रविवार को यहां चौथी वरीय हमवतन भारतीय निरुपमा दुबे को सीधे गेम में हराकर 11वें सुनील वर्मा स्मृति स्क्वाश टूर्नामेंट में महिला वर्ग का खिताब जीत लिया।
सान्या ने निरुपमा को 11-6, 11-9, 11-4 से हराया।
दिल्ली की सान्या पहली बार चैलेंजर टूर्नामेंट के फाइनल में खेल रही थी और अपना पहला पीएसए खिताब जीतने में सफल रहीं।
पुरुषों के फाइनल में फ्रांस के दूसरे वरीय मासियो लेवी ने मिस्र के शीर्ष वरीय यासिन एल्शाफेई को सीधे गेम में 11-8, 11-8, 11-4 से हराकर खिताब जीता।
भाषा सुधीर नमिता
नमिता

Facebook



