सप्तक तलवार संयुक्त 27वें पायदान पर रहे

सप्तक तलवार संयुक्त 27वें पायदान पर रहे

सप्तक तलवार संयुक्त 27वें पायदान पर रहे
Modified Date: August 18, 2025 / 02:56 pm IST
Published Date: August 18, 2025 2:56 pm IST

विएरुमाकी (फिनलैंड), 18 अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर सप्तक तलवार  होटल प्लानर टूर के विएरुमाकी फिनिश चैलेंज के आखिरी दौर में तीन ओवर 75 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 27वें स्थान पर रहे।

तलवार तीसरे दौर में 65 का कार्ड खेलने के बाद शीर्ष पांच में जगह बनाने की दौड़ में थे लेकिन वह चौथे और आखिरी दौर में अच्छी शुरुआत को बरकरार नहीं रख सके।

उन्होंने कुल आठ अंडर (73-67-65-75) का स्कोर बनाया।

 ⁠

स्कॉटलैंड के डेविड लॉ ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दो शॉट से जीत दर्ज की। उनका कुल स्कोर 17 अंडर (65-68-70-68) का रहा।

भाषा आनन्द पंत

पंत


लेखक के बारे में