सप्तक तलवार स्विटजरलैंड में संयुक्त 44वें स्थान पर रहे

सप्तक तलवार स्विटजरलैंड में संयुक्त 44वें स्थान पर रहे

सप्तक तलवार स्विटजरलैंड में संयुक्त 44वें स्थान पर रहे
Modified Date: June 9, 2025 / 12:37 pm IST
Published Date: June 9, 2025 12:37 pm IST

ल्यूसर्न (स्विट्जरलैंड), नौ जून (भाषा) भारत के सप्तक तलवार यहां स्विस चैलेंज गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे दौर में सात ओवर 78 का निराशाजनक कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 44वें स्थान पर रहे।

तलवार शुरुआती तीन दौर के बाद सात अंडर के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 16वें स्थान के साथ बेहतर स्थिति में थे।

वह हालांकि चौथे दौर के शुरुआती नौ होल में ही एक डबल बोगी और तीन बोगी कर पिछड़ गये। उन्होंने 14वें होल में बर्डी लगाकर कुछ हद तक वापसी की लेकिन फिर 15वें से 17वें होल में बोगी कर गये।

 ⁠

एपी आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में