सारांश जैन एमपीएल टी20 में जबलपुर रॉयल लायंस के कप्तान

सारांश जैन एमपीएल टी20 में जबलपुर रॉयल लायंस के कप्तान

सारांश जैन एमपीएल टी20 में जबलपुर रॉयल लायंस के कप्तान
Modified Date: April 28, 2025 / 05:47 pm IST
Published Date: April 28, 2025 5:47 pm IST

इंदौर, 28 अप्रैल (भाषा) सीनियर आफ स्पिनर और भारत ए के खिलाड़ी सारांश जैन को मध्य प्रदेश लीग (एमपीएल) के दूसरे सत्र के लिये मौजूदा चैम्पियन जबलपुर रॉयल लायंस का कप्तान बनाया गया ।

दूसरे सत्र से पहले टीम के मालिकों और नाम में बदलाव किया गया है । पहले सत्र में इसका नाम जबलपुर लायंस था । अब इसके नये मालिक एकोनेक्सिस स्पोटर्स हैं ।

खिलाड़ियों का ड्राफ्ट यहां रविवार को निकाला गया जिसमें टीम ने राहुल बाथम, अभिषेक भंडारी और सिद्धार्थ पाटीदार को भी चुना ।

 ⁠

पहले सत्र का कोई खिलाड़ी टीम में बरकरार नहीं है लेकिन जैन को टीम में रखा गया है ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर


लेखक के बारे में