साथियान ने ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाली टेबल टेनिस टेबल मुहैया कराने का अनुरोध किया

साथियान ने ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाली टेबल टेनिस टेबल मुहैया कराने का अनुरोध किया

साथियान ने ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाली टेबल टेनिस टेबल मुहैया कराने का अनुरोध किया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 pm IST
Published Date: May 7, 2021 12:03 pm IST

नयी दिल्ली, सात मई ( भाषा ) भारत के स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी जी साथियान अपने पहले ओलंपिक के लिये कोई कोर कसर बाकी नहीं रखना चाहते और उन्होंने सरकार से तोक्यो खेलों में इस्तेमाल होने वाली टेबल मुहैया कराने का अनुरोध किया है ।

साथियान ने मार्च में दोहा में एशियाई ओलंपिक खेल क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट में जीत दर्ज करके ओलंपिक के लिये क्वालीफाई किया था ।

उन्होंने भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा आयोजित वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैं कोशिश कर रहा हूं कि ओलंपिक में इस्तेमाल होने वाली टेबल टेनिस की टेबल मिल जाये । इससे तैयारी और मजबूत होगी ।’’

 ⁠

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं सान ई डब्ल्यू एडवांस टेबल चाहता हूं क्योंकि वही ओलंपिक में इस्तेमाल होगी । मैने टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम ( टॉप्स) को प्रस्ताव दे दिया है । यह टेबल किसी प्रतिस्पर्धा में इस्तेमाल नहीं की गई है।’’

साथियान ने कहा कि वह अपने खेल में विविधता लाने की कोशिश में जुटे हैं ।

उन्होंने कहा ,‘‘हम तकनीकी पहलू पर काम कर रहे हैं । मैं स्पीड अभ्यास में अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं लेकिन अपने स्ट्रोक्स में और दम खम लाना होगा । उस पर मेहनत जारी है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं विविधता पर काम कर रहा हूं । इससे ओलंपिक के लिये तैयारी और मजबूत होगी ।’’

दुनिया भर में यात्रा प्रतिबंधों के कारण वह चेन्नई में ही अभ्यास कर रहे हैं । उन्होंने कहा ,‘‘हम चेन्नई में कुछ अभ्यास मैच खेलते हैं ।भारतीय टीम के लिये छोटा शिविर लगाने की योजना भी है जिसमें शरत कमल होंगे । हालात सुधरने पर यह संभव होगा ।’’

भाषा

मोना

मोना


लेखक के बारे में