सतीश के नाबाद 146 रन से विदर्भ के तीन विकेट पर 270 रन

सतीश के नाबाद 146 रन से विदर्भ के तीन विकेट पर 270 रन

सतीश के नाबाद 146 रन से विदर्भ के तीन विकेट पर 270 रन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:37 pm IST
Published Date: February 24, 2022 7:32 pm IST

सुल्तानपुर (हरियाणा) गणेश सतीश के नाबाद 146 रन की बदौलत विदर्भ ने गुरूवार को यहां महाराष्ट्र के खिलाफ रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप जी मैच के पहले दिन तीन विकेट गंवाकर 270 रन बना लिये।

बल्लेबाजी का फैसला करने के बाद विदर्भ ने हालांकि अपने सलामी बल्लेबाजों – फॉर्म में चल रहे कप्तान फैज फजल (14) और संजय रघुनाथ (03) – के विकेट सस्ते में 18 रन पर गंवा दिये। ये दोनों विकेट मुकेश चौधरी ने झटके।

लेकिन अर्थव तायडे (68) और सतीश के साथ मिलकर पारी को संभाला। सतीश दोनों में ज्यादा आक्रामक थे जिन्होंने 19 चौके और एक छक्का जबकि तायडे ने 145 गेंद की पारी में 10 चौके लगाये।

 ⁠

दोनों ने तीसरे विकेट के लिये 177 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभायी। पर स्पिनर सत्यजीत बच्चाव ने तायडे को आउट कर इसे खत्म किया।

विकेटकीपर अक्षय वाडकर 35 रन बनाकर खेल रहे थे। वह और सतीष चौथे विकेट के लिये नाबाद 75 रन बना चुके हैं।

ग्रुप के एक अन्य मैच में असम की पहली पारी 265 रन पर सिमट गयी जिसमें रिया पराग (91) और सुभम मंडल (56) ने अर्धशतक जमाये। उत्तर प्रदेश के लिये कर्ण शर्मा और आकिब खान ने तीन तीन विकेट झटके।

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश ने बिना विकेट गंवाये 10 रन बना लिये थे।

भाषा नमिता

नमिता


लेखक के बारे में