कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी | Saudis to auction WTC final jersey to help cancer victim

कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी

कैंसर पीड़ित बालिका की मदद के लिये डब्ल्यूटीसी फाइनल की जर्सी नीलाम करेंगे साउदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:47 PM IST, Published Date : June 29, 2021/8:44 am IST

ऑकलैंड, 29 जून (भाषा) न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी दुर्लभ किस्म के कैंसर से पीड़ित एक आठ वर्षीय बालिका के उपचार के लिये उस शर्ट की नीलामी कर रहे हैं जो उन्होंने पहले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के दौरान पहनी थी।

इस शर्ट पर न्यूजीलैंड टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर हैं।

न्यूजीलैंड की भारत पर आठ विकेट से जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साउदी ने आठ वर्षीय होली बीटी के लिये धन जुटाने के लिये अपनी इस शर्ट को नीलामी के लिये रखा है। बीटी 2018 से कैंसर के एक दुर्लभ रूप न्यूरोब्लास्टोमा से पीड़ित है।

साउदी ने कहा कि उन्हें दो साल पहले बीटी की स्थिति के बारे में पता चला और तब से वह उसकी मदद करने का प्रयास कर रहे थे।

इस 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘दोस्तो मैं होली बीटी के सहयोग के लिये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अपनी शर्ट की नीलामी कर रहा हूं। नीलामी से प्राप्त होने वाली सारी धनराशि बीटी के परिवार को दी जाएगी। ’’

बीटी का अभी स्पेन में उपचार चल रहा है।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers