एससी बेंगलुरु ने रियल कश्मीर को हराया

एससी बेंगलुरु ने रियल कश्मीर को हराया

एससी बेंगलुरु ने रियल कश्मीर को हराया
Modified Date: March 18, 2025 / 07:36 pm IST
Published Date: March 18, 2025 7:36 pm IST

बेंगलुरु, 18 मार्च (भाषा) एससी बेंगलुरु ने डिफेंडर सनातोम्बा सिंह के 60वें मिनट में बाहर हो जाने के बाद 10 खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए अंतिम आधे घंटे के हमलों को कुशलता पूर्वक झेलते हुए रियल कश्मीर एफसी के खिलाफ 3-2 से जीत दर्ज की।

मध्यांतर तक दोनों टीमें 2-2 से बराबरी पर थीं।

बेंगलुरु की तरफ से थॉम्या शिमरे (पांचवें मिनट) ने पहला गोल किया, लेकिन ग्नोहेरे क्रिजो (12वें मिनट, 32वें मिनट) ने रियल कश्मीर को बढ़त दिला दी। श्रवण शेट्टी (36वें) ने एससी बेंगलुरु की तरफ से बराबरी का गोल किया जबकि फस्लुरहमान मेथुकायिल (48वें) ने विजयी गोल दागा।

 ⁠

इस जीत ने एससी बेंगलुरु को 19 मैचों में 20 अंकों के साथ आइजोल एफसी से ऊपर 10वें स्थान पर पहुंचा दिया। रियल कश्मीर 19 मैच में 32 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

भाषा

पंत मोना

मोना


लेखक के बारे में