आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया

आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया

आईएसएल के दूसरे चरण का कार्यक्रम जारी किया
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: January 2, 2021 12:42 pm IST

मडगांव, दो जनवरी (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें सत्र के दूसरे चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जिसमें एटीके मोहन बागान और एससी ईस्ट बंगाल के बीच कोलकाता डर्बी का दूसरा चरण 19 फरवरी को खेला जाएगा।

लीग के सातवें सत्र का दूसरा चरण 12 जनवरी को तिलक मैदान स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी और नॉर्थईस्ट यूनाईटेड एफसी के बीच मुकाबले से शुरू होगा।

एटीके मोहन बागान की टीम सत्र का अंतिम लीग मुकाबला भी खेलेगी जो मुंबई सिटी एफसी के खिलाफ 28 फरवरी को होगा।

 ⁠

लीग के बाकी बचे 55 मुकाबलों के दौरान सात दिन रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे।

एटीके मोहन बागान की टीम अभी अंक तालिका में शीर्ष पर है जबकि दूसरे स्थान पर मौजूद मुंबई सिटी एफसी से उसे कड़ी टक्कर मिल रही है।

प्ले आफ और फाइनल के कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी।

भाषा सुधीर मोना

मोना


लेखक के बारे में