सेंथिल कुमार, अभय क्यूएसएफ 3 स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में |

सेंथिल कुमार, अभय क्यूएसएफ 3 स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

सेंथिल कुमार, अभय क्यूएसएफ 3 स्क्वाश के क्वार्टर फाइनल में

:   Modified Date:  May 24, 2024 / 01:13 PM IST, Published Date : May 24, 2024/1:13 pm IST

दोहा, 24 मई ( भाषा ) भारत के वेलावन सेंथिल कुमार और अभय सिंह 53500 डॉलर ईनामी राशि के क्यूएसएफ 3 स्क्वाश टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए ।

यह पीएसए विश्व टूर ब्रांज श्रेणी का टूर्नामेंट है ।

मौजूदा राष्ट्रीय चैम्पियन सेंथिल कुमार ने मिस्र के सातवीं वरीयता प्राप्त उमर मोसाद को 12 . 11, 11 . 3, 9 . 3 से हराया । चोट के कारण मोसाद ने 30 मिनट में कोर्ट छोड़ दिया ।

एशियाई खेलों के पदक विजेता अभय ने छठी वरीयता प्राप्त फ्रांस के आगस्टे डुसोर्ड को 11 . 5, 5 . 11, 10 . 12, 11 . 5, 9 . 3 से मात दी ।

सेंथिल कुमार का सामना अब मिस्र के शीर्ष वरीयता प्राप्त तारिक मोमेन से होगा जबकि अभय की टक्कर मलेशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त ऐन योउ एंग से होगी ।

भाषा मोना

मोना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)