एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 में सेंथिलकुमार, अनाहत होंगे दावेदार

एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 में सेंथिलकुमार, अनाहत होंगे दावेदार

एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 में सेंथिलकुमार, अनाहत होंगे दावेदार
Modified Date: November 30, 2025 / 02:26 pm IST
Published Date: November 30, 2025 2:26 pm IST

चेन्नई, 30 नवंबर (भाषा) शीर्ष वरीयता प्राप्त वेलवन सेंथिलकुमार और अनाहत सिंह सोमवार से यहां शुरू हो रहे एचसीएल स्क्वाश इंडियन टूर 4 में खिता के दावेदार के रूप में शुरुआत करेंगे।

पंद्रह हजार डॉलर पुरस्कार राशि वाले इस पीएसए चैलेंजर प्रतियोगिता में अनुभवी जोशना चिनप्पा (पूर्व महिला विश्व नंबर 10 हैं) और पुरुष विश्व नंबर 51 वीर चोटरानी सहित कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू खिलाड़ी अपनी चुनौती पेश करेंगे।

सेंथिलकुमार, अनाहत, जोशना, और एशियाई खेलों में कई पदक जीतने वाले अभय सिंह नौ से 14 दिसंबर के बीच इस महानगर में होने वाले आगामी एसडीटी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में शामिल हैं।

 ⁠

अभय इस सप्ताह हांगकांग में पीएसए प्लैटिनम स्पर्धा में चुनौती पेश करेंगे।

भाषा आनन्द आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में