ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन हम तैयार हैं: रोहित |

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन हम तैयार हैं: रोहित

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन हम तैयार हैं: रोहित

:   Modified Date:  January 24, 2023 / 10:28 PM IST, Published Date : January 24, 2023/10:28 pm IST

इंदौर, 24 जनवरी (भाषा) भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को स्वीकार किया कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला आसान नहीं होगी लेकिन कहा कि मेजबान टीम विश्व की नंबर एक टीम से भिड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार है।

भारत ने श्रीलंका को वनडे श्रृंखला में 3-0 से हराने के बाद न्यूजीलैंड को इसी अंतर से पराजित किया। उसने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम मैच यहां 90 रन से जीता।

रोहित ने मैच के बाद कहा,‘‘ इमानदारी से कहूं तो हम रैंकिंग को लेकर बहुत अधिक बात नहीं करते। यह मैच जीतने से जुड़ा है और जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलेंगे तो हमारा रवैया अलग नहीं होगा। यह आसान चुनौती नहीं होगी लेकिन हम उसके लिए तैयार हैं।’’

उन्होंने कहा,‘‘ पिछले छह वनडे मैच में हमने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया। बल्ले और गेंद से हमने निरंतरता बनाए रखी।’’

भारत ने मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी जोड़ी को विश्राम दिया था और उनकी जगह यजुवेंद्र चहल और उमरान मलिक को अंतिम एकादश में रखा था।

रोहित ने कहा कि नौ विकेट पर 385 रन बनाने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट पर जीत को सुनिश्चित नहीं माना जा सकता था। न्यूजीलैंड की टीम 41.2 ओवर में 295 रन पर आउट हो गई थी।

रोहित ने कहा,‘‘ सिराज और शमी के बिना हम दूसरे खिलाड़ियों को मौका देना चाहते थे। हम चहल और मलिक को टीम में रखना चाहते थे और उन्हें दबाव वाली परिस्थितियों से गुजरने का मौका देना चाहते थे। हमने अच्छा स्कोर खड़ा किया था लेकिन इस मैदान पर आप कोई भी स्कोर सुरक्षित नहीं मान सकते।’’

न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने कहा कि भले ही श्रृंखला में उन्हें क्लीनस्वीप का सामना करना पड़ा लेकिन ये तीन मैच उनके युवा खिलाड़ियों के लिए सीखने की दृष्टि से अच्छा अनुभव रहे।

लैथम ने कहा,‘‘ गेंदबाजी में हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन बाद में हमने अच्छा प्रदर्शन किया और उनको 380 रन के आसपास ही रोक दिया। सुनने में भले ही अच्छा नहीं लग रहा हो लेकिन सच्चाई यही है। इसके बाद बल्लेबाजी में हम लगभग 40 ओवर में आउट हो गए जो कि अच्छा नहीं रहा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ यह विश्वकप से पहले भारत में हमारा आखिरी अनुभव है और हमारे खिलाड़ियों को इन मैचों में भारत में खेलने का अनुभव मिला। उम्मीद है कि अक्टूबर में विश्वकप में हमें इसका फायदा मिलेगा।’’

शार्दुल ठाकुर को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया और इस तेज गेंदबाज ने कहा कि वह हमेशा अपना योगदान देने के लिए तैयार रहते हैं।

उन्होंने कहा ,‘‘मैं बहुत अधिक नहीं सोचता क्योंकि हम हर परिस्थिति के लिए तैयार रहते हैं चाहे वह बल्लेबाजी में हो या गेंदबाजी में। आज के दौर में हर कोई बल्लेबाजी करना पसंद करता है क्योंकि यह खेल बल्लेबाजी से अधिक जुड़ा है।’’

इस श्रृंखला में एक दोहरे शतक सहित दो शतक लगाने वाले शुभमन गिल को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया। उन्होंने कहा कि वह अपने प्रदर्शन से संतुष्ट हैं।

गिल ने कहा,‘‘ जब आप अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो अच्छा महसूस होता है। यह संतोषजनक प्रदर्शन है। मैंने अपने रवैए में बहुत अधिक बदलाव नहीं किया। मैंने केवल अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने पर ध्यान दिया। मैं परिस्थितियों के अनुसार खेलता हूं और अपने स्कोर को नहीं देखता हूं।’’

भाषा

पंत

पंत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)