सेना और बंगाल की संतोष ट्रॉफी में आसान जीत

सेना और बंगाल की संतोष ट्रॉफी में आसान जीत

सेना और बंगाल की संतोष ट्रॉफी में आसान जीत
Modified Date: December 16, 2024 / 06:17 pm IST
Published Date: December 16, 2024 6:17 pm IST

हैदराबाद, 16 दिसंबर (भाषा) मौजूदा चैंपियन सेना और पूर्व चैंपियन पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी के लिए खेले जा रही राष्ट्रीय फुटबाल चैंपियनशिप के ग्रुप ए में सोमवार को यहां आसान जीत दर्ज की।

पश्चिम बंगाल ने मेजबान तेलंगाना को 3-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत के साथ अंक तालिका में अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा, जबकि गत चैंपियन सेना ने आखिरकार अच्छा प्रदर्शन किया और जम्मू-कश्मीर पर 4-0 से जीत के साथ अपना खाता खोला।

जम्मू कश्मीर की यह लगातार दूसरी हार है और वह अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर है। तेलंगाना ने अपना पहला मैच राजस्थान के खिलाफ ड्रॉ खेला था और वह एक अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

 ⁠

तेलंगाना के खिलाफ पश्चिम बंगाल की तरफ से नरहरि श्रेष्ठ ने दो जबकि रॉबी हंसदा ने एक गोल किया।

जम्मू कश्मीर के खिलाफ सेना की तरफ से लेथाओलेन खोंगसाई (11वें), श्रेयस वीजी (26वें), राहुल रामकृष्णन (53वें) और थिंगनाम बिद्यासागर सिंह (54वें) ने गोल किए।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द


लेखक के बारे में