एसजी पाइपर्स ने हैदराबाद तूफांस को हराया

एसजी पाइपर्स ने हैदराबाद तूफांस को हराया

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 08:28 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 08:28 PM IST

रांची, 12 जनवरी (भाषा) एसजी पाइपर्स ने सोमवार को यहां हैदराबाद तूफान्स को 2-1 से हराकर पुरुष हॉकी इंडिया लीग के मौजूदा सत्र में अपनी पहली जीत दर्ज की।

एसजी पाइपर्स की ओर से टॉमस डोमेने (आठवें और 29वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि गोलकीपर टॉमस सेंटियागो ने टीम की ओर से शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के कई हमलों को नाकाम किया।

मध्यांतर तक पाइपर्स की टीम 2-0 से आगे थी।

तूफान्स की ओर से एकमात्र गोल अमनदीप लाकड़ा ने 41वें मिनट में करके हार के अंतर को कम किया।

भाषा सुधीर मोना

मोना