शेफाली और लूसी ने दिल्ली कैपिटल्स को 166 रन तक पहुंचाया

शेफाली और लूसी ने दिल्ली कैपिटल्स को 166 रन तक पहुंचाया

  •  
  • Publish Date - January 17, 2026 / 09:13 PM IST,
    Updated On - January 17, 2026 / 09:13 PM IST

नवी मुंबई, 17 जनवरी (भाषा) शेफाली वर्मा के अर्धशतक और लूसी हैमिल्टन के 19 गेंद में 36 रन की मदद से दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ शनिवार को महिला प्रीमियर लीग के मैच में शुरूआती झटकों से उबरते हुए 166 रन बनाये ।

एक समय पर दूसरे ओवर में दिल्ली के चार विकेट 10 रन पर निकल गए थे लेकिन इसके बाद शेफाली ने 41 गेंद में 62 और आखिरी ओवरों में लूसी ने 16 गेंद में 36 रन बनाकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।

आरसीबी के लिये लॉरेन बेल और सयाली सतघारे ने तीन तीन विकेट लिये ।

भाषा मोना

मोना