Shoaib Malik Marriage: शाहिद अफरीदी ने कुछ अलग अंदाज में दी शोएब मलिक को तीसरी शादी की बधाई, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Shoaib Malik Marriage: शाहिद अफरीदी ने कुछ अलग अंदाज में दी शोएब मलिक को तीसरी शादी की बधाई, वीडियो देखकर आप भी रह जाएंगे दंग
Shoaib Malik Marriage
नई दिल्ली। Shoaib Malik Marriage पाकिस्तान के क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए है। अपने खेल से ज्यादा वो इस समय अपनेव पर्सनल लाइफ की वजह से चर्चाओं में है। हालही में शोएब मलिक ने 20 जनवरी को पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी रचाई है। जिसके बाद वो लगातार खबरों के बीच छाए हुए है। शोएब को अब उनके फैंस लगातार शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसमें पाकिस्तान के पूर्व धाड़क बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का नाम भी शामिल है।
Shoaib Malik Marriage दरअसल, हालही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमंे पूर्व साथी खिलाड़ी ने शोएब को तीसरी शादी की बधाई दी है। वायरल हो रहे इस वीडियो में अफरीदी कहते हैं कि ‘शोएब मलिक की नई शादी पर आप क्या कहना चाहेंगे?‘ इसके बाद 46 वर्षीय अफरीदी ने जवाब देते हुए कहा, ‘शोएब मलिक को बहुत-बहुत मुबारकबाद। अल्लाहताला सारी जिंदगी उसको इसी लाइफ पार्टनर के साथ खुश रखे।‘
आपको बता दें कि हाल ही में 20 जनवरी को पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने तीसरी शादी की है। उनकी पहली शादी साल 2002 में आयशा सिद्दकी के साथ हुई थी। जिसके बाद 2010 में मलिक ने उन्हें तलाक देकर भारत की पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह कर लिया था। सानिया से शोएब को एक बेटा है। मलिक की तीसरी शादी के तस्वीरें सामने आने के बाद भारतीय फैंस इस बात को लेकर काफी नाराज हुए थे कि उन्होंने सानिया से तलाक लिए बिना तीसरी शादी रचाई है।
Boom Boom Shahid Afridi is talking about Shoaib Malik’s new marriage. #ShahidAfridi #ShoaibMalik pic.twitter.com/8rY2clxzJ7
— Nawaz 🇵🇰 (@Rnawaz31888) January 24, 2024

Facebook



